Etawah News: सेंट मैरी कालेज में तैनात शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
3 माह पूर्व पिटाई में छात्र का फटा था कान का पर्दा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम कॉलेज के शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे परिजनों ने शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर सिविल लाइन थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि अब शिकायतकर्ता मीडिया के सामने अपने द्वारा पूर्व में की शिकायत से बचता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मार्च माह में शहर के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम सेंट मैरी इंटर कालेज में पीटीआई शिक्षक अरुण कुमार पर शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रोहित सिंह ने अपने 17 वर्षीय भतीजे के साथ मारपीट करने पर उसके एक कान का पर्दा फट जाने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया है कि 23 मार्च को क्लास में पढ़ रहे भतीजे को नामजद शिक्षक ने इस कदर पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। इलाज जारी रहने के बावजूद उसे आराम नहीं मिला है।
मामले की शिकायत जिलाधिकारी अवनीश राय को दी गई थी। जिसके क्रम में डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए थे। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और सदर तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। एएसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि सेंट मैरी इंटर कॉलेज के शिक्षक अरुण कुमार द्वारा छात्र की पिटाई की शिकायत उसके चाचा की ओर से जिलाधिकारी को मार्च महीने में दर्ज कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक और नायब तहसीलदार स्तर पर कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।