Etawah News: विधिक साक्षरता दिवस पर शिविर का आयोजन।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: विधिक साक्षरता दिवस पर तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को विभिन्न विधिक जानकारियां प्रदान की गईं। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित न रह जाएं तथा समय रहते योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके लिए विधिक साक्षरता समिति लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गरीब है गरीबी रेखा का उसके पास राशन कार्ड है और उसका कोई बात कोई मुकदमा चल रहा है जिसमें वकील करने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नि:शुल्क वकील की सुविधा उपलब्ध कराती है तथा मुकदमे में होने वाले अन्य खर्चे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ही वहन किए जाते हैं।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनूप यादव ने राजस्व विभाग की योजनाएं बताईं। कौन-कौन से काम होते हैं क्या समय सीमा है इसके बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने मेडबंदी, नामांतरण, नाम संशोधन, भूमि की पैमाईश, बंटवारा, आय जाति मूल निवास बनवाने के लिए सही जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार गुप्ता ने भी कई विधिक एवं बैंकिंग योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनवर सिंह, पूर्व प्रधान रामौतार यादव, पैरालीगल वालंटियर लालमन बाथम, बृजेश कुमार, रवि, पंकज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।