Etawah News: By fraudulent denama of plot crossed lakhs of rupees from bank account
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवन्तनगर: क्षेत्र में प्लॉट विक्रेता को झांसे में लेकर क्रेता ने बैंक में डाले रुपये उसके खाते से निकाल लिए। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाना पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाये जाने की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अर्जुन निवासी ऋषि कुमार ने जसवंतनगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक आवासीय प्लॉट उसके भाई चन्द्रकिशोर पुत्र भगवान दास से नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने धोखाधड़ी व साजिशी गवाहान को लेकर बैनामा पंजीकृत करा लिया जिसकी सौदा परिवारीजनों के अनुसार 16 लाख रू. मे तय हुई थी। उक्त विक्रेता ने कोई भी धनराशि उसके भाई चन्द्रकिशोर को न देकर उनके बैंक खाते में दो बार में 10 लाख रुपए डाले थे जो 10 और 11 फरबरी को चेक के जरिये क्रेता ने ही निकाल लिये तथा कोई भी निकाली गई धनराशि उसके भाई चन्द्रकिशोर को नहीं दी गई है।
पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी द्वारा उसके भाई को अत्याधिक बीमारी की हालत में सम्पूर्ण चैक बुक में हस्ताक्षर कराकर सारा रूपया निकाल लिया तथा उसी हालत में उनके परिवार को जानकारी दिये बिना ही दिनांक 10 फरबरी को तहसील से सीधे सिनर्जी प्लस हास्पीटल आगरा में भर्ती करा दिया और क्रेता उक्त हास्पीटल में विक्रेता को अकेला छोड़कर फरार हो गया फिर विक्रेता ने हास्पीटल से ही अपनी माँ को षणयंत्र पूर्वक हुए बैनामा की जानकारी दी तथा रूपये के लेन देन के बारे में भी बताया कि विक्रेता को कोई भी धनराशि क्रेता द्वारा नहीं दी गई। विक्रेता की हालत बिगड़ने के कारण आपोलो हास्पीटल ग्वालियर में भर्ती कराया जहाँ विक्रेता प्रार्थी के भाई की मृत्यु हो गई। जिसमें क्रेता ने स्वयं 23 फरबरी को विक्रेता की मृत्यु पश्चात् शेष रूपए 5 लाख देने की बात कही। जबकि मृतक विक्रेता की पत्नी ने विक्रय की सौदा 16 लाख बताई जिसमें विक्रेता को कोई रूपया प्राप्त नहीं हुआ है। पीड़ित ने अपने भाई के साथ षणयंत्र के तहत उक्त दस्तावेज तहरीर कराया गया जिसकी जाँच करते हुए विपक्षी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
हत्या की सूचना पर दौड़ी दौड़ी पहुंची पुलिस
बता दें कि नगला अर्जुन गांव के प्लॉट विक्रेता चंद्र किशोर की मौत ग्वालियर के एक अस्पताल में हुई थी क्रेता के साथ लेनदेन का मामला था किंतु दोपहर के समय इस घटना को लेकर किसी परिजन ने पुलिस को उनकी हत्या की सूचना दे दी। जिस पर सैफई सीओ विजय सिंह समेत थाना कोतवाली जसवंतनगर की पुलिस दौड़ी दौड़ी उक्त गांव पहुंची तो मामला दूसरा ही निकला। उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।