संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: शहर में अतिक्रमण की बजह से आम जनमानस एवं दुकानदार और ग्राहकों हो रही दिक्कत को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नवरत्न गौतम एवं सभी चौकी इंचार्ज और हमराहियों के साथ व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू, राजीव चन्देल, कामिल कुरैशी, शैलेष जैन, सैयद्द लकी, प्रशान्त दीक्षित सहित अन्य नेताओं ने व्यापारियों से अतिक्रमण न करने की अपील करते हुए कहा सभी व्यापारी नाली पर से अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें। सोमवार को शहर के प्रमुख बाजार बजाजा लाइन, तहसील चौराहा, साबित गंज, नया शहर चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, कहारन पुल, तिकोनिया, पक्की सराय, नगर पालिका चौराहा, राजागंज चौराहा पर पैदल मार्च करते हुये अपील की गई।