आशीष कुमार जनपद इटावा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई।

इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, इटावा द्वारा सभी व्यापार बंधुओं से त्योहारों नवरात्रि, दशहरा आदि अवसर पर सुरक्षा/ सतर्कता के सम्बंध में वार्ता कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपेक्षा की गयी एवं इस दौरान कोरोनावायरस बीमारी के कारण लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन के नए नियमानुसार बाजारों में रहने वाली भीड़ के कारण यातायात के संबंध में भी वार्ता की गई इस गोष्ठी में सभी व्यापारियों की समस्या सुनी गई व उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।