Etawah News: व्यापार मंडल ने किया कोरोना वॉलिंटियर का सम्मान

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में छपैटी कुंज इटावा पर करोना काल की विषम परिस्थितियों में अपने एवं अपने परिवार की परवाह ना करते हुए लोगों को कोरोनावायरस से बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए साफ- सफाई करके महान कार्य किया ऐसे महान योद्धाओं को आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवं संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया संचित अग्रवाल ने सभी कोरोना वॉलिंटियर को वस्त्र वितरण किए इस अवसर पर जिला मंत्री इकरार अहमद, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर, ऋषभ जैन गोलू ,युवा नगर मंत्री अभिषेक जैन, सराफा एसोसिएशन नगर मंत्री श्याम जी आदि व्यापारी नेताओं ने प्रमाण पत्र पट्टा मास्क एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया
सम्मानित होने वालों में आनंद कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका इटावा,अशोक कुमार, चंद्रशेखर, बीना,सतीश,श्री कृष्ण, सुरेंद्र,राज कपूर,जितेंद्र,रविंद्र, योगेश, मनोज, रितिक, कमल,सुनील, अर्जुन,गुड्डू, सुरेंद्र,जितेंद्र, सीमा को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के निर्देशन में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल के आदेश पर यह कार्यक्रम पिछले डेढ़ वर्ष से निरंतर जिले भर में किया जा रहा है अभी तक व्यापार मंडल द्वारा 500 से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है और आगे भी इस कार्यक्रम को पूरे जिले में जारी रखा जाएगा।