Etawah News: बसपा जिलाध्यक्ष ने किया बौद्ध कथा का उदघाटन
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा के ग्राम पंचायत थुलरई के ग्राम सिमरिया में आयोजित सात दिवसीय बौद्व कथा में इटावा बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह जाटव ने भगवान बौद्व के बताये रास्ते पर चलने व उनका अनुशरण कर अपने जीवन को कष्ट मुक्त करने के लिये धम्म प्रेमियों को सुझाव दिया। उद्घाटन पर बहिन कुमारी मायावती के कैलेंडर भेंट कर कथा वाचिका संगीता शाक्य को सम्मानित किया।

मंगलवार को ग्राम सिमरिया में सात दिवसीय बौद्व कथा का शुभारम्भ बौद्व प्रार्थना के उपरान्त बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह जाटव ने फीता काटकर एवं बौद्व कथा बाचक संगीता शाक्य को पुष्प देकर शुरूआत की। जिलाध्यक्ष ने लोगो से ऊंच नींच जातीय भेदभाव, रूढि़यों से बचने व बौद्व धर्म का सच्चे मन से अनुशरण करने को कहा।
कार्यक्रम के आयोजक सुघर सिंह ने भगवान बौद्व के चित्र पर माल्यार्पण किया, कथा वाचक संगीता शाक्य ने कथा का प्रारम्भ बौद्ध गीत के साथ किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी रविन्द्र कुमार, रनवीर सिंह, दर्शन सिंह, महेश बाबू, रामबाबू, मुलायम सिंह, पुरनसिंह, मुन्ना लाल, कामता प्रसाद, संतोष कुमार, बारेलाल, राजवीर सिंह, ज्योति प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे




