Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : कबड्डी ट्यूनामेंट में ब्रज क्लब ने बजरंग क्लब को 26, 14 से हराकर बाजी मारी

ब्यूरो संवाददाता

इटावा/बकेवर : बकेवर महोत्सव में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता में ब्रज क्लब भिंड ने क्यारीपुर की टीम को 26,14से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। इस ट्यूनामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से आई 10टीमों ने भाग लिया जिसमे क्रमसा 5 मैच गॉड क्लव सुरपुरा शातिर क्लव उरेंग,जनता कालेज बकेवरइ टावा क्लव इटावा, इक्लव्य क्लव बागपत हनुमान क्लब फिरोजाबाद,बजरंग क्लव क्यारीपुरा शिव क्लब कुडरिया,और ब्रज क्लव भिंड बोरियार क्लब बकेवर की बीच हुआ सभी मैं बहुत ही रोमांचक और संघर्ष शील रहे।सेमी फाइनल में पहुंची टीमों का मैच इटावा भिंड तथा क्यारीपुरा और बागपत की टीम के वीच कराया गया ।


जिसमे ब्रज क्लब भिंड ने इटावा क्लब 43,26 और बजरंग क्लब क्यारीपुरा ने इक्लव्य क्लव बागपत की टीम को,36,21से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अंत में फाइनल मैच बजरंग क्लब क्यारीपुरा और ब्रज क्लब भिंड के बीच कराया गया जिसमे भिंड ने क्यारी पूरा को 26,16 से हराकर विजय प्राप्त की इस प्रकार ब्रज क्लब भिंड विजेता और बजरंग क्लब क्यारीपुरा उप विजेता घोषित हुई। दोनो टीमों को श्री अशोक चौबे मेला कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व ब्लाक प्रमुख महेवा ने ट्रॉफी ,11000/,7100/,की धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर पुरुष्कृत किया ट्यूनामेंट के सभी मैच उत्कृष्ठ,संघर्षशील और रोमांचक रहे जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।Etawah News: Braj Club won the Kabaddi tournament by defeating Bajrang Club by 26, 14.

इस अवसर पर जगराम सिंह महामंत्री, डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष,योगेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, सोमेश अवस्थी,शिव करन सिंह, अनुज अवस्थी,मोनू उपाध्याय,पुरुषोत्तम मिश्रा,शिवांग त्रिपाठी,अग्निवेश तिवारी, विशाल सिंह चौहान,आदि गढ़मान्य व्यक्ति और भारी संख्या में जन समुदाय मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स