Etawah News: Blood donation camp organized on the foundation day of PNB
संवाददाता : गुलशन कुमार
इटावा: पंजाब नेशनल बैंक का 129th स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंडल प्रमुख एस.ए.एच. काजमी मंडल कार्यालय इटावा ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया।
केंद्र पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बैंक की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं एवं केंद्र पर संचालित निशुल्क प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया । पंजाब नेशनल बैंक सभी के सुख दुःख में साथ खड़ा रहता है चाहे कोई व्यवसाय करना हो या बेटा बेटी की पढ़ाई की बात हो सदैव मदद करता रहा है। रक्तदान के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान, महादान होता है। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रक्तदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस पर मंडल कार्यालय से पधारे मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी, डीके गुप्ता एवं डॉक्टर ज्योति असिस्टेंट प्रोफेसर, ब्लड बैंक, सैफई तथा राजेश गुप्ता, मलखान सिंह, राजकुमार वर्मा के आलावा केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
