मनोज कुमार राजौरिया : भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे एवं हिन्दू सेवा समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रिया मिश्रा ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मास्क, सेनेटाइजर व राशन सामग्री बांटी।

हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधे, उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखना क्षेत्र में स्थित गांव ईकरी पहुंचकर लोगों को आटा, दाल, चावल आदि राशन सहित मास्क और सेनेटाइजर बांटे। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अपने एवं परिवार की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें। पार्टी व शासन प्रशासन इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद और असहायों की हर सम्भव मदद कर रहा है।

इस मौके पर रमाशंकर त्रिपाठी, वेदप्रकाश, उत्कर्ष, अजय,अतुल त्रिपाठी, सर्वेश तिवारी, पंकज शुक्ला, शिवकांत चौधरी अन्नू गुप्ता, जितेंद्र गौड़ ,अवनीश व योगेश सिंह ने भी लोगों को खाद्यान बांटा।