Etawah News: BJP candidates sought votes by doing public relations
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारतीय जनता पार्टी के सरिता भदौरिया- सदर सीट से, विवेक शाक्य गुड्डू- जसवंतनगर सीट से, तथा सिद्धार्थ- भरथना सीट से अपने अपने क्षेत्रो में जनसंपर्क कर वोटो की अपील की जनसंपर्क में जाकर आने वाली 20 फरवरी को कमल के चिन्ह पर बटन दबाकर उनको भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया।
सरिता भदौरिया- सदर सीट ने नगर के भर्थना चौराहा क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी एवं मक़सूद तथा कचहरी परिसर में जनसंपर्क कर वोटो की अपील की, इस दौरान सदर प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने कहा कि जनता हमें दोबारा मौका देगी तो क्षेत्र में पेयजल, बिजली, सड़क, प्रदूषण, जलभराव से मुक्ति दिलाएंगे। इस दौरान जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व सांसद/विधायक मा० रघुराज सिंह शाक्य जी, पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव जी, मा० कृष्ण मुरारी गुप्ता जी, मा० बादशाह राजपूत जी, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल जी, मण्डल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर जी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू चौधरी सहित युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विवेक शाक्य गुड्डू- जसवंतनगर का आज सुबह से शुरु हुआ उनका जनसम्पर्क अभियान देर शाम तक जारी रहा। जिसमें विवेक शाक्य गुड्डू- जसवंतनगर ने ग्राम सिमरिया ,थुलरई , रकुईया, नगला भूट , जगन्नाथ पुर, सरसई हेलू, जालिम पुर, बलपुरा, सिमरिया,थुलरई , शिवपुरी, टिमरुआ, भूटा, केशवपुर गाँवो में लोगों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से कराये गये कामों की जानकारी दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के नेतृत्व में स्टीकर अभियान के अंतर्गत सभी स्थानों पर स्टिकर लगाकर जनता से आने वाली 20 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।