Etawah News: बड़ी खबर, इटावा सीएमओ का हुआ तबादला

जनवाद संवाददाता
इटावा: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें विभागों की लापरवाही भी सामने आयी है। राज्य सरकार ने इटावा के जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर एन एस तोमर को लापरवाही के चलते उनके पद से हटा दिया गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद शासन ने यह निर्णय लिया। आपको बता दें कि इटावा के नये सीएमओ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा के डॉ. भगवान दास को बनाया गया है। संयुक्त निदेशक स्तर के परिवार कल्याण चिकित्सा अधिकारी गोण्डा के पद पर डॉ. एन एस तोमर का तबादला कर दिया गया है।
पिछले बीते दिनों में मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट का न होना, तय समय के साथ पर्याप्त मात्रा में कोविड केअर अस्पताल में अव्यवस्थाओ का होना, वीते दिनों में कोविड केअर अस्पताल में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही के चलते तोड़फोड़ आदि विगत समस्याओं को ताक पर रखते हुए राज्य की योगी सरकार ने ये तबादला किया है।