Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा करेगी 21 निर्धन कन्यायों का विवाह

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर विगत दस वर्षों से निरंतर निर्धन कन्यायों का हाथ पीले कर रही नगर की भारत विकास परिषद ‘संस्कार’शाखा इस वर्ष अप्रेल माह में  निर्धन जोड़ों को विवाह बन्धन में सामूहिक विवाह समारोह के जरिये बांधेगी। रविवार को सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित शाखा की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। इसके लिए शीघ्र रजिस्ट्रेशन आरम्भ होगा। अधिकतम 21 शादियों का लक्ष्य रखा गया है। इस विवाह समारोह का आयोजन 11 अप्रेल को होगा।

शाखा अध्यक्ष हरीमोहन  राजपूत ने भाविप संस्कार शाखा के इस सामूहिक विवाह के संकल्प के बारे में पत्रकारों को बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन से इस आयोजन की अनुमति ली जाएगी।रजिस्ट्रेशन का कार्य मनोज गुप्ता खाद वाले, पवन माथुर , एवम डॉ सूरज सिंह के प्रतिष्ठानों पर हो सकेगा। समिति के सचिव जवाहर लाल शाक्य, श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि यह सामूहिक विवाह समारोह के 11 वें आयोजन के लिए नगर के धनी मानी और समाजसेवी लोगों का पूर्व की भांति सहयोग लिया जाएगा, ताकि जोड़ों का दहेज सामग्री पर्याप्त मात्रा में नव दम्पत्तियों को प्रदान की जा सके। आयोजित बैठक में मौजूद सदस्यों और नगर के समाजसेवियों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स