Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सावन के अन्तिम सोमवार को किया भंडारे का आयोजन
वाट माप विभाग ने बाँटा महादेव का भण्डारा
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर विधिक माप विज्ञान विभाग द्रारा फरुखाबाद फाटक के पास अशोक नगर में महादेव के विशाल भण्डारा का आयोजन विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक नरेश चंद्रा, निरीक्षक विकास त्रिपाठी एवं आनंद स्वरूप द्रारा वाट माप विभाग के लाइसेंस धारक एवं भक्तों के लिये किया गया।
जिसमें उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री आकाशदीप जैन, कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, युवा जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद, उधोग मंच जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, कृपाचार्य शर्मा, श्याम भदौरिया, सुरेन्द्र राठौर, ऋचा त्रिपाठी सहित मौजूद रहे।*