Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Etawah News : HDFC बैंक वैदपुरा के बैंक मैनेजर ने खाता खोलने से किया मना

आशीष कुमार/ संजय कुमार इटावा: एक ओर सरकार अखबारों और अन्य प्रचार माध्यमों से प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस/2500₹ पर ग्रामीण बचत खाते खोलने पर जोर दे रही है, वहीं इटावा के ग्रामीण क्षेत्रों में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा द्वारा लोगों के जीरो बैलेंस/2500₹ पर खाता नहीं खोलने का मामला सामने आया है.

HDFC BANK Etawah Uttar Pradesh

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने इटावा के वैदपुरा में खाते खोलने से मना कर दिया.

HDFC Bank Etawah UP

एक ग्रामीण ने बताया, “मैंने वैदपुरा शाखा में आज सभी जरूरी दस्तावेज ले जाकर खाता खुलवाना चाहा लेकिन मेरा खाता 2500 बैलेंस पर नहीं खुला और बैंक अधिकारी न्यूनतम 5,000 रुपये खाते में जमा करने का दबाव बना रहे हैं.” एक अकाउंटेंट ने बताया, “अगर किसी खाते में न्यूनतम रकम जमा नहीं होती है तो बैंक उससे जुर्माना वसूलता है.
एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “हमने जीरो बैलेंस/ 2500₹ योजना के तहत पिछले साल दिसम्बर तक खाते खोले थे. लेकिन फिलहाल नए जीरो बैंलेंस/2500₹ अकाउंट नहीं खोले जा रहे हैं और मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद ही इस तरह के नए खाते खोले जा सकेंगे.जबकि वैदपुरा शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसे खाते खोलने के दर्जनों आवेदन मिले हैं. लेकिन हमने क्षेत्र के मुख्यालय को वाजिब आवेदनों को भेज दिया है, ताकि जीरो बैलेंस/2500 रु अकाउंट की मंजूरी मिल सके.
इस बारे मे हेल्पलाइन पर कॉल करने पर बताया गया कि जरूरी दस्तावेजों के साथ इस योजना के तहत किसी भी बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है. एक सरकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी बैंक सामान्यत: ऐसे खाते खोलने से मना कर देते हैं. क्योंकि वे उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं देना चाहते हैं.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स