Etawah News: संदिग्ध परिस्थितियों में बाबा ने लगाई फाँसी।
संवाददाता आशीष कुमार
जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा धनुआँ के मज़रा नगला हुलासी में आज सुबह वीरेंद्र कुमार पुत्र वैजनाथ उम्र करीब 40 को अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक की हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाया गया है। जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि मृतक लगभग 10 वर्ष पूर्व घर छोड़कर बाबा का वेश धारण करके, घर से लगभग 500 मीटर दूर अपनी कुटिया बनाकर वहीं रहने लगा था।
इस घटना के संदर्भ में बताया गया है कि बाबा की कुटिया के नजदीक स्थित निवास पर से किसी राउटर की चोरी का आरोप वीरेंद्र सिंह पर लगाया गया था। इसी के चलते चोरी का आरोप लगाने वालों ने 1 दिन पहले से उसे अगवा कर रखा था। तथा उसके साथ मारपीट की जा रही थी।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसने उन लोगों से निवेदन भी किया कि यदि बीरेंद्र ने कुछ चोरी किया भी है तो वह उसका हर्जाना देने को तैयार हैं लेकिन बीरेंद्र के साथ किसी तरह से अमानवीय व्यवहार न किया जाए। लेकिन आज सुबह-सुबह यह घटना घट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। मृतक के दो बच्चे हैं जिनका नाम प्रिया 13 वर्ष और प्रशांत 10 वर्ष है मृतक की पत्नी आरती उम्र लगभग 38 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल था । परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।