Etawah News: Awareness campaign launched in the city under Road Safety Week
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत शर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और वाहनों में बैक लाइट और रिफ्लेक्टर लगाने के लिये कहा गया। साथ ही साथ वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए। अभियान के दौरान सम्भागीय निरीक्षक विवेक खरवार के निर्देशन में भिंड बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया और चालको को जागरूक किया गया।

इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय वे सड़क सुरक्षा के बारे में प्रोत्साहित होते हैं; अर्थात्- यात्रा करने का योजनापूर्ण, अच्छी तरह से आयोजित और पेशेवर तरीका। वे लोग जो गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। इसके साथ ही हादसों से बचने के लिये सड़क किनारे वाहन न खड़ा करने के लिये कहा गया।