Etawah News: आवाज फाउंडेशन ने नि:शुल्क कम्बल वितरण किये

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: सामाजिक संस्था आवाज फाउंडेशन ने रविवार को नि:शुल्क कम्बल वितरण ग्राम कछपुरा में कार्यक्रम आयोजित कर किया। कयू ए स्कूल कछपुरा में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमन्द गरीबों, वृद्धों,विधवा महिलाओं को गर्म कम्बल वितरित किये गए। हर साल आवाज फाउंडेशन की टीम द्वारा हर साल विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जिले के गरीबों के लिए कम्बलों की व्यवस्था की जाती है।
संस्था के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्था आवाज फॉउन्डेशन द्वारा इसी तरह से पूरी सर्दियों में विभिन्न गांवों, कस्बों, मोहल्लों में रात्रि भ्रमण में ढूंढकर वास्तविक लाभार्थियों का चयन किया जाता रहेगा। गरीबों की मदद के लिए संस्था के समस्त कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहेंगे। संस्था का वार्षिक कार्यक्रम भी कम्बल वितरण कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रबंधक शिशुपाल सिंह व मीडिया प्रभारी सुधाकर सोना, अनिल कुमार मौजूद रहे।