Etawah News: दलित की जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे दबंगों को रोकने पर दलितों पर हमला।

संवादाता: आशीष कुमार
इटावा विकास खंड जसवन्त नगर में एक दलित की जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे दबंगों को रोकने पर दलितों पर हमला कर उनकी बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। थाना जसवंतनगर में यह मामला सौरभ कोरी निवासी जैन बाजार ने दर्ज कराया है कि उसकी मौजा सिसहॉट स्थित जमीन पर कब्जा करने के लिए 1 दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया तथा वहां निर्माण कार्य करने लगे इस पर हम लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने हम लोगों पर हमला करके हमें पीटा तथा घरों में घुसकर महिलाओं को भी बुरी तरह जातिसूचक गालियां देते हुए पीटा तथा धमकी दी।
वादी ने रूचैस यादव ग्राम जोनई राजू यादव मोहल्ला फक्कड़ पूरा तथा गुड्डू मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान तथा लगभग एक दर्जन लोग के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है इस घटना में सौरभ, बृजेश कुमार ,राजेश्वरी देवी तथा श्रीमती नीतू के चोटें आई है जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवाया है।