Etawah News: Approval of 72 crores received for Ramnagar railway flyover, outline prepared for completion in one and a half year
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : केंद्र सरकार ने जनपद को दिया तोहफा। करीब 72 करोड़ की लागत से डेढ़ वर्ष में फ्लाई ओवर बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। ओवरब्रिज लगभग 750 मीटर लंबा होगा। गौरतलब है कि कई वर्षों से शहर में रामनगर रेलवे क्रासिंग पर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लाइनपार के वासी करीब 10 वर्षों से यहां फ्लाई ओवर की मांग कर रहे थे। 2019 में बीजेपी से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया ने सांसद बनने के बाद यहां की इस गंभीर समस्या को समझा
सांसद रामशंकर कठेरिया ने रेल मंत्रालय में इस क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए कई बार पत्राचार और स्वयं जाकर रेल मंत्री और अधिकारियों से मांग की। इसके बाद रेलवे ने इस पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए हरी झंडी दे दी। लेकिन यूपी सरकार से इस पर झंडी नहीं मिल रही थी। अब सभी संबधित विभागों की एनओसी रेलवे अधिकारियों को प्राप्त हो चुकी है।इसके बाद अब जल्द इस क्रासिंग पर ओवर ब्रिज तैयार होगा।
शनिवार को साल के आखिरी दिन में बीजेपी सांसद व रेलवे के अधिकारी इस क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। सांसद ने रेलवे अधिकारियों से इस पुल के निर्माण की जानकारी ली। इस दौरान बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने ओवर ब्रिज के निर्माण होने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की बात कही।समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस जिले से 4 बार मुख्यमंत्री हुए, लेकिन शहर की एक बड़ी समस्या का निदान नहीं हो सका। अब बीजेपी सरकार में एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है, तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिला तो उन्होंने बताया कि पैसा स्वीकृत कर दिया गया है।जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। अब यह ब्रिज लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा जिससे इटावा के लोगो को एक बड़ी समस्या से निजात मिल जायेगी। मैं मुख्यमंत्री जी, रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद देता हूं।इस मौके पर रेलवे के अधिकारी, एसडीएम सदर, बीजेपी नेता मौजूद रहे।