Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

मनोज कुमार राजौरिया । इटावा आज शनिवार शाम को जिलाधिकारी इटावा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर एवं पुलिस महानिरीक्षक एवं नोडल अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी गणों द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जनपद में बनाए गए हॉटस्पॉट इलाको का निरीक्षण किया गया जहां पर अधिकारी गणों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Etawah News

जिले के हॉटस्पॉट एरिया का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण पर वासियो ने अटकले लगाते हुआ यह समझा की जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण फिर से लॉक डाउन लम्बा हो सकता है।

Etawah News

परंतु इस संदर्भ में नोडल अधिकारी जी ने कोई स्पष्ट निर्देश नही दिया है, जिले के प्रशासन मरीजो के संदर्भ में पूर्ण सचेत है, जिले एसडीएम सिद्धार्थ जी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में आज तक 456 मरीज हो चुके है। जिसमे एक्टिव मरीज संख्या 121 है।

जिले की आधे से ज्यादा आवादी हॉटस्पॉट्स में तब्दील हो चुकी है
उक्त क्षेत्रों से कोई व्यक्ति बाहर नहीं जायेगा और न ही अंदर आएगा। केवल मेडिकल स्टाफ़, सफाईकर्मी और आवश्यक वस्तुयों की होम डिलीवरी मान्य होगी। इमरजेंसी मेडिकल आवश्यकता भी मान्य होगी।

नोडल अधिकारी जी ने मीटिंग भी की जिसमे उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हॉटस्पॉट जोन के साथ साथ अब जिले में लॉक डाउन की शक्ति बरती जाएगी, यदि कोई भी ढिलाई में पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स