Etawah News: Administrative officers inspected the railway station
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आगामी 25 जून 2021 दिन शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति कानपुर दौरे पर जाते समय इटावा जनपद से उनकी ट्रेन गुजरने के मद्देनजर एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेलवे परिसर का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति की ट्रेन को सकुशल पास कराने के लिये सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन और जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रेक और स्टेशन का निरीक्षण किया गया है ताकि ट्रेन पास होते समय कोई व्यवधान न आये। सभी क्रासिंग और अन्य पॉइंट चेक किये गए है, साथ ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। निरीक्षण के समय एडीएम जयप्रकाश, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी प्रशान्त कुमार, एसडीएम सदर सिद्धार्थ समेत सभी सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।