Etawah News: आदित्य यादव को निर्विरोध इटावा जिला सहकारी बैंक का डायरेक्टर चुना गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रसपा अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को निर्विरोध इटावा जिला सहकारी बैंक का डायरेक्टर चुना गया। इसके संबंध में आज जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने प्रदान किया विजयी प्रमाण पत्र।
आदित्य यादव के अलावा 13 अन्य प्रतिनिधि भी निर्वाचित हुए है। जिनमे आदित्य यादव के अलावा उनकी बहन डॉ. अनुभा यादव, रामबहादुर, सोन पाल, संजीव कुमार, राज नारायन, निर्लमा देवी, सुभाष चन्द्र, ताले सिंह, शारदा देवी, शकुंतला देवी, कोमल सिंह, नितेन्द्र सिंह ओर ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
आपको बताते चले कि 1988 से इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर काबिज शिवपाल सिंह यादव अब नए नियम के तहत बोर्ड से बाहर हो गए हैं, इसलिए नए बोर्ड का गठन किया गया है। इटावा-औरैया की सहकारिता पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कब्जा अभी तक बरकरार था। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण को डीसीबी (जिला सहकारी बैंक) की प्रबंध समिति के चुनाव में संचालक के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रकट हुआ।