Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशतीर ए नज़र

Etawah News : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना क्षेत्र बकेवर के हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया गया

 

दिलीप कुमार इटावा । रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ओमवीर सिंह द्वारा थानाक्षेत्र बकेवर के पहाड़पुरा एवं सुंदरपुरा में हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण/किया गया, श्री ओमवीर सिंह ने भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन करने की अपील की गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

श्री ओमवीर सिंह ने तैनात पुलिस बल की भी हौसला अफजाई की जो कि इस विगत परिस्थिति में दृढ़तापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन दिन रात कर रहे है, उन्होंने क्षेत्र में बने दोनों हॉटस्पॉट पहाडपुर ओर सुन्दरपर में सभी सुविधाओं को मुहैया कराने और गांव के सभी निवासियों से अपने घरों में ही रहने की अपील की।

लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। जरुरत का सामान उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। गांव प्रधान से लेकर गांव के जिम्मेदार लोग सावधारी बरतते हुए इस काम में लगे है। वे इसकी भी जानकारी जुटाते है कि कोई संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आया। अधिकारी भी समय-समय पर भ्रमण कर रहे हैं। गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।

इन हॉटस्पॉट इलाको में किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित है. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स