Etawah News: आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज जी दीक्षा जंयती पर 26 दीपको के साथ महाआरती की गई

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा– श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा आचार्य श्री 108 तपस्वी सम्राट सन्मति सागर महाराज जी के प्रिय शिष्य आचार्य श्री 108 सुंदर सागर महाराज जी की 26 वी दीक्षा जयंती बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई प्रातः श्री जी अभिषेक और पूजन नेमिनाथ भगवान का निर्वाण लड्डू चढाया इसके आचार्य तपस्वी सम्राट श्री सन्मति सागर महाराज जी की मूर्ति जलभिषेक पूजन महाआरती की गई आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज जी पूजन और 26 दीपको महाआरती श्री विमल संमति गुरू भक्त के पदाधिकारी पीयूष जैन सोनू जैन सुनील जैन लल्ला बंटी जैन ने की है। विमल समंति गुरु भक्त परिवार के मीडिया प्रभारी विमल जैन चौ अभिनन्दन जैन(नंदू) ने बताया कि आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज ससंघ 2021 का चातुमार्स वासंवाड़ा (राजस्थान) हो रहा । आचार्य श्री की मंगल कलश स्थापना 25 जुलाई को होगी इटावा से श्रद्धालुओं ट्रेनों द्वारा कार्यक्रम मे पहुंचेगे। आचार्य श्री का इटावा जैनधर्म शाला लालपुरा मे 2015 का चातुमार्स हुआ था।