Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी ने गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किये

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: बढ़ती सर्दी को देखते हुए सामाजिक संगठन अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने रात को शहर के विभिन्न स्थानों पर बेसहारा ठंड में सिकुड़ते लोगों को तलाशते हुये गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किये।
इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, महासचिव अजहर फरीदी, प्रवक्ता इकरार अहमद, विधि सलाहकार वीरू कठेरिया,नदीम राईन, जिलाध्यक्ष मुहम्मद साजिद, शहर अध्यक्ष अल्तमश सिंकदर मेव, जिला महासचिव मुराद अली, जिला उपाध्यक्ष नाजिम पठान, जिला सचिव रिजवान फरीदी जिला प्रवक्ता मौलाना इकबाल कासमी साहब मौजूद रहे।