Breaking Newsअपराधइटावा
Etawah News : शराब की बोतल से पीट पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट

रिषीपाल सिंह इटावा । आज दिनांक 23/6/2020 को समय करीब 12 बजे थाना इकदिल क्षेत्र की चौकी मानिकपुर ग्वालियर बाईपास पर ग्राम मानिकपुर विसू क्षेत्र में तीन व्यक्ति ऑटो से एक युवक को लेकर आए, बीहड़ में शराब पीने के बाद बोतल से एक युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया जिसकी उम्र करीब 21 से 25 साल है जिसके दाहिने हाथ की कलाई पर अंगेजी में सौरभ व मोर पंखी गुदा है।
जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है एवं आप सभी से अनुरोध है कि उक्त व्यक्ति की शिनाख्त हेतु सूचना का अधिक से अधिक प्रसारण करें जिससे उक्त व्यक्ति की पहचान की जा सके।