Etawah News: समाधान दिवस में दर्जन भर सुनी गई शिकायतें, निस्तारण एक का भी नही

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: थाना जसवंतनगर में समाधान दिवस में आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें सुनी गईं जिनमें किसी का भी निस्तारण संभव नहीं हो सका है। थाना कोतवाली जसवंतनगर के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में एसपी सिटी प्रशांत कुमार पहुंचे और उन्होंने विभिन्न समस्याओं को सुना। व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता ने हाईवे स्थित अपने मैरिज होम के सामने सर्विस रोड पर कुछ तत्वों द्वारा कई ट्रक बालू डम्प करने से मार्ग अवरुद्ध होने एवं वाहनों का आवागमन ठप होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया और बालू हटवाकर रास्ता खुलवाने की मांग की।
इसी तरह विभिन्न समस्याओं को लेकर आधा दर्जन से अधिक शिकायतें सुनी गईं व जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सीओ राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार के अलावा राजस्व विभाग के लोग भी मौजूद रहे। बलरई थाने में समाधान दिवस के दौरान सिर्फ दो शिकायतें आईं जिनमें कोई भी निस्तारित नहीं हुई। थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान सहित अन्य स्टाफ निर्धारित समय तक मौजूद रहा।