Etawah News: 52 वर्षीय किसान की ट्रक की टक्कर से मौत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नेशनल हाइवे पर मनियामऊ गांव के सामने रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन व्यक्ति हाइवे पर गिर जाने से मानिकपुर विशु के रहने वाले 52 वर्षीय किसान की ट्रक के पहिए की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवाया। घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
इकदिल कस्बा के मानिकपुर विशू के रहने वाले 52 वर्षीय उम्मेद सिंह यादव पुत्र स्व.राम सिंह खेतीहार किसान थे। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह उम्मेद सिंह घर पर बुलाने आए गांव के ही रहने वाले अशोक गोयल व मानिकपुर मोड़ के रहने वाले लुडकी गोयल के साथ बकेवर से दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे नेशनल हाइवे पर मनियामऊ गांव के सामने स्थित डिग्री कालेज के पास उनकी बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों व्यक्ति हाइवे पर गिर पडे़।
हाइवे पर गिरने के बाद उम्मेद सिंह के ऊपर टक्कर मारने वाले ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथी अशोक व लुडकी इस दुर्घटना में बाल-बााल बच गए। उन्हें मामूली खरोंच आयीं। जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक मय ड्राइवर समेत भाग निकला। दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से अशोक व लुडकी उम्मेद सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मोच्र्यरी में रखवा दिया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही उम्मेद सिंह के परिवार को हुई तो घर में कोहराम मच गया।