Etawah News: वाहन चेकिंग के दौरान 5 ट्रक सीज

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर चलाये गये चेकिग अभियान में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा चेकिग अभियान चलाया गया। चेकिग में एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों के ई-चालान के साथ अवैध व ओवरलोडिग खनन का परिवहन करते हुए पांच ट्रकों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी जीवाराम यादव के नेतृत्व में एसआई हरीशंकर आमिर खान ने उदी मोड़ बाजार पर चेकिग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिग के दौरान बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट व अपूर्ण प्रपत्रों के अलावा क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिवहन करते 14 छोटे-बड़े वाहनों के ई-चालान किये गये। इसी के साथ कोविड-19 महामारी बचाव के नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए बगैर मास्क के आधा दर्जन लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस ने चंबल पुल के समीप चेकिग अभियान चलाया। देर रात तक चले इस अभियान में गिट्टी एवं मौरंग के पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। जबकि अन्य संदिग्ध वाहनों से कोई सामान बरामद नहीं हुआ। जीवाराम यादव ने बताया कि पांच ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया है। एआरटीओ ब्रजेश कुमार व खनन अधिकारी ब्रज बिहारी के द्वारा इन पर कार्रवाई की गई है।