Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जिओ के सर्वर में हुई ढाई करोड़ की चोरी, देर रात से नेटवर्क ध्वस्त

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: जिले के सदर क्षेत्र में जियो कम्पनी का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त, नेटवर्क उपभोक्ता के साथ पिछले लगभग 10 घण्टो से लोगों के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रहा है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं।

सूत्रों के जरिए जानकारी से प्राप्त सूचना में पता लगा कि जिले के जिओ के सर्वर से टेकनिकल चोरों ने अत्याधुनिक 8 उपकरणों ही पार कर दिए, जिसमे एक एक उपकरण की कीमत बाजारों में करीब करीब 30 लाख तक होगी जो कि कुल ढाई करोड़ की चोरी का मामला उजागर हुआ है। टॉवर सर्वर में लगे सीसीटीवी में चोरों की एसयूवी गाड़ी की फ़ोटो कैद हुई है।
जानकारी पाते ही जिले के एसएसपी तत्काल मय फोर्स पहुँचे और घटना स्थल की बारीकियों से जांच शुरू कर दी गयी, वही देर रात से ही जिओ कंपनी के इंजीनियर नेटवर्क सेवा को बहाल करने में जुटे हुए है।




