Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 15 वर्षीय बालक की माँ ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई

संवाददाता – आशीष कुमार

इटावा/जसवंतनगर: भैंस व बकरी चराने गए कैस्त गांव के 15 वर्षीय बालक के वापस न लौटने पर उसकी मां ने गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता 40 वर्षीया श्यामवती पत्नी स्व. सुंदरलाल कठेरिया ने बताया कि बीते दिवस उसका 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार रोजाना की भांति हाईवे के सामने फूटरा नदी पुल की ओर भैंस और बकरी चराने गया था शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसे कई जगह ढूंढा गया सभी रिश्तेदारियों में भी पता कर लिया गया है किंतु रंजीत का अभी तक पता नहीं चल सका है जबकि जिस भैंस और बकरी को वह चराने ले गया था वह भैंस और एक बकरी भी पड़ोसियों को खोजबीन के दौरान मिल गई हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके लगभग 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का रंग सावला लंबाई साढ़े 4 फीट के आसपास बोलचाल में भारी आवाज और तुतलाता है। स्वास्थ्य सामान्य है बैगनी कलर की टीशर्ट पहने है। लाल हरे रंग का कपड़ा कमर व पैरों में लपेटे है काले रंग की हवाई चप्पल पहने हुए था। उसके सिर पर चोट का निशान भी है। उन्होंने बताया कि 3 साल पहले भी उसका पुत्र गायब हो गया था जो क्षेत्र के ही एक होटल पर काम करते मिला था हालांकि इस बार उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पीड़िता ने गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स