Etawah News: लूट/चोर गिरोह के 06 अभियुक्तों को अवैध असलाह व चोरी में प्रयुक्त उपकरण सहित गिरफ्तार किया
संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट/चोर गिरोह के 06 अभियुक्तों को लूट/चोरी की योजना बनाते हुए अवैध असलाह व चोरी में प्रयुक्त उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 04.12.2020 को थाना कोतवाली पुलिस अपराध नियंत्रण हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त दी गयी कि व्यक्ति बाइस ख्वाजा रोड पर कब्रिस्तान के गेट के पास कुछ व्यक्ति किसी बडी घटना करने की योजना बना रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम कब्रिस्तान के गेट पर पहुची तो 06 बदमाश आपस में बातचीत कर रहे थे । बदमाशो द्वारा पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 06 अभियुक्तों को घेरकर पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 04 अवैध चाकू व चोरी करनें के उपकरण बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) शफीक उर्फ फहीम पुत्र सलीम निवासी बंगाली मस्जिद के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र 23 वर्ष
(2) सलमान उर्फ चुहिया पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र करीब 19 वर्ष
(3) जीशान उर्फ पिल्ला पुत्र पप्पू उर्फ रमजानी निवासी पीर बंगाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली इटावा उम्र 19 वर्ष
(4) शाहरूख पुत्र शेरू निवासी पानी की टंकी के पास मेवाती मौहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र करीब 20 वर्ष
(5) सलीम पुत्र दाऊद निवासी चौधरी पेट्रोल पम्प के पीछे मेवाती मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा उम्र 20 वर्ष
(6) सलमान पुत्र जैस मोहम्मद निवासी पीर बंगाली मस्जिद नाले के नीचे थाना कोतवाली इटावा उम्र 20 वर्ष