Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: जनपद इटावा में अवैध असलाह तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध इटावा के कुशल निर्देशन में अवैध असलाहों की तस्कारी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देर्शो के क्रम मे क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख मे एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को 11 अवैध निर्मित असलहा व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13/14.02.2021 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया था।

Etawah News: 03 accused were arrested along with all the offenses of illegal manufacture

जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम के पास बने टीन शेड में कुछ व्यक्ति अवैध रुप से असलहा बनाने का काम कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा पहुचा गया । तो पुलिस टीम को ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम मे 03 व्यक्तियों को असलहा फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाते हुए देखा गया । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरकर अवैध असलहा बनाते समय पकड लिया गया । जिनके कब्जे 11 अवैध निर्मित असलहा व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त दशरथ सिहं ने बताया कि हम लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम करते है जिन्हे हमारे साथी गोविन्द मिश्रा व शिवम तिवारी जनपद व आसपास के जनपदों ग्राहक मिलने पर उचित दामों पर बेच देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दशरथ सिहं पुत्र स्व0 तेजराम निवासी ग्राम कछपुरा थाना भरथना जनपद इटावा
2. शिवम तिवारी पुत्र सर्वेश तिवारी निवासी ग्राम कराहीपुरा मानिकपुर मोहन थाना इकदिल जनपद इटावा।
3. गोविन्द मिश्रा पुत्र जगदीश नरायण निवासी कुवरपुर भटपुर थाना इकदिल जनपद इटावा ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स