Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: 02 गुमशुदा लड़कियों को किया गया बरामद।
संवाददाता गुलशन कुमार
आज दिनांक 02.03.2021 को थाना चौबिया पुलिस को जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र अंतर्गत से दो लड़कियों के जनरथ बस में बैठ कर घर से चले जाने के संबंध में सूचना एवं उनके आधार कार्ड प्राप्त हुए जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए आगरा लखनऊ हाईवे पर चौपला के नजदीक पहुंच कर सूचना के अनुसार लखनऊ से आ रही कौशांबी डिपो की एक जनरथ बस नंबर यूपी 78 एफडी 8313 को रोक कर चेक किया गया जिसमें से दो लड़कियों
1- ममता पुत्री मोहन लाल निवासी मनझली पुरवा थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी
2- माधुरी पुत्री पच्चा लाल निवासी उपरोक्त को उनके आधार कार्ड पर लगे फोटो से मिलान कर एक अन्य लड़के आकाश पुत्र श्री कृष्ण निवासी बनवीर पुर थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी सहित बरामद किया गया ।