Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा चोरों के गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरों के गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार।
★ आज थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भमृणशील रहकर कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी किए हुए माल को बेचने की फिराक में घूम रहे है सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बस स्टैण्ड तिराहे के पास से 02 व्यक्ति को पकड जिनके कब्जे से इन्वर्टर, बैटरा आदि माल बरामद हुआ।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया उक्त माल उनके द्वारा पचराहा स्थित मेडिकल केयर यूनिट से चोरी किया गया था।
★ गिरफ्तार अभियुक्त
1. अली हसन उर्फ चूहा पुत्र मो0 जीमल नि0 गाडीपुरा थाना कोतवाली
2. मो0 शकील उर्फ मोटीवाला पुत्र इश्तियाक नि0 गाडीपुरा थाना कोतवाली
★ बरामदगी
1. 02 इन्वर्टर ( luminous व microtek )
2. 01 एक्जास्ट पंखा
3. 02 बैटरा
4. 02 अवैध छुरी