Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: दिनांक 24.11.2019 को चोरी किए गए आभूषणों सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

संवाददाता गुलशन कुमार

इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा दिनांक 24.11.2019 को आभूषणों को चोरी करने वाले पीडिता के मुँहबोली बहन व उसके पति को चोरी किए हुए आभूषण सहित किया गिरफ्तार।

दिनांक 08.09.2020 को थाना सिविल लाइन पर वादिया श्रीमती किरन सिहं पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासी रणवीर नगर थाना सिविल लाइन द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 24.11.2020 को रात्रि को उनकी मुँहबोली बहन गुडिया पत्नी केशव सिंह व उसके पति केशव सिहं पुत्र सुन्दर सिहं निवासीगण रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उनके घर पर आए थे तथा रात्रि में षडयंत्र बनाकर उनकी अलमारी को खोलकर उसमे रखे सोने के आभूषण जिसमें मटर साला, 02 सोने की चैन,01 सोने का कृष्ण भगवान का पैंडल व 05 नग कंधनी चोरी कर ले गए थे । प्रकरण पारिवारीक होने की वजह से गुडिया व उसके पति से आभूषणों के चोरी करने के संबंध में बातचीत की गयी तो उनके द्वारा आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें दिनांक 30.05.2020 को इटावा में आभूषणों को एक माह में लौटाने के संबंध में एक संधिपत्र तैयार किया गया था इसके उपरान्त भी उनके द्वारा आभूषण वापस नही किए गए । वादिया की तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 08.09.2020 को थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 344/2020 धारा 380,504,506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था

इसी दौरान दिनांक 03.12.2020 को पुलिस टीम वाछिंत अपराध नियंत्रँण हेतु थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पिछले साल नवम्बर में किरन परमार के घर चोरी की घटना हुयी थी उसी में वाछिंत अभियुक्त थाना बकेवर क्षेत्रन्तर्गत ग्राम छोटी निवाडी में अपनी ननिहाल आया है । मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम निवाडीकलॉ पहुची तो मुखबिर द्वारा अभियुक्त की ओर इशारा कर बताया कि यही वह व्यक्ति है जिसके द्वारा चोरी की घटना को अजांम दिया गया था पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त केशव सिहं को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 10200 रुपए नगद बरामद किए गए पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पैसों के संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके व उसकी पत्नी के द्वारा पत्नी की मुँहबोली बहन किरन परमार के घर से दिनांक 24.11.2020 को चोरी किए आभूषणों को बेचकर प्राप्त किए है । तथा चोरी की घटना में शामिल उसकी पत्नी को भी ग्राम निवाडी से गिरफ्तार कर लिया गया

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गुडिया पत्नी केशव सिंह निवासी रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
2. केशव सिहं पुत्र सुन्दर सिहं निवासी रिहानकलॉ कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स