ब्यूरो संवाददाता
इटावा/बसरेहर : पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बसरेहर थाना पुलिस ने बहादुरपुर बाईपास से 32 वर्षीय रॉकी पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो लग्जरी वाहन एक थार और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को महत्वपूर्ण सामग्री भी मिली है। आरोपी के पास से दो आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एकफर्जी आरसी, चार फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।
आरोपी थाना बसरेहर इटावा का रहने वाला है। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष समित चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सौरभ राणा, राजेश कुमार, एएसआई अभय यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।