दिलीप कुमार इटावा । जिलाधिकारी जे.बी. सिंह जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमे जिले के सभी प्रमुख बैंको के आलाधिकारी के साथ सहायक अधिकारी गण शामिल हुए।

जिलाधिकारी जी ने कहा कि सभी बैंको में कार्य कर रहे कर्मचारी गण की कोरोना के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व सुविधा मुहैया करवाई जाए, तथा जिले में सभी बैंकों द्वारा किसी भी प्रकार से किसी भी जनमानस को तंग न किया जाए, बैंको द्वारा दी जाने वाली नई सुविधाओं की जानकारी से जिले के जनमानस को आवश्यक रूप से अवगत करवाया जाए।

जिलाधिकारी जी ने सभी बैंको से आये अधिकारियों से समस्या को सुना और उनका जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा।