Bihar News पुलिस कार्यालय में बैठक के दरम्यान डीआईजी जयंतकांत ने आगामी पर्व को लेकर दिया निर्देश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने आगमी पर्व रामनवमी, वासंती नवरात्र और चैती छठ के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की गई।
इस बैठक में बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा, डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार, नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार, सभी अंचलों के पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष और संबंधित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
डीआईजी जयंतकांत ने आगामी पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने, विधि व्यवस्था संधारण, आसूचना संकलन करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने आदि हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पर्व को लेकर जिला में उपलब्ध बल का आकलन कर आवश्यकतानुसार उपयोग किए जाने और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया।