मंदिर के पट द्बार बंद होने से आसपास के दुकानदारों, भिखारियों की दो वक्त की रोटी के मुहताज।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के चलते बिहार के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर के साथ नौलखा मंदिर के कपाट ब़द है ग्ए है।वही मंदिर के इर्द गिर्द मिठाई वाले फुल वाले श्रृंगार वाले चाय नास्ते के दुकान के अलावे पंडा पुजारियों व अन्य तरह की दुकानदारी करने वाले लोगै के सामने क्ई तरह की समस्या खड़ी हो गई है।इनकी दुकानदारी श्रद्धालुओं के आवागमन पर निर्भ करती थी।लेकिन कोरोना के चलते23अप्रैल को मंदिर के पट द्बार बौद हो गये है।मंदिर की स्थिति दुकानदारों ने बताया कि इस साल जब 1महीना मंदिर खोले ग्ए तो श्रद्धालुओं की आवाजाही भी शुरू हो गई थीं।इन दुकानदारों को आस जगी थी कि अबकी बार पिछले साल की भरपाई हो जाएगी।लेकिन कोरोना की फिर मार के चलते इनकी इनकम फिर से शुन्य के कगार पर हो गये।उनकी दो वक्त की दाल रोटी के साथ परिवारिक जीवन सुखमय चलती थी लेकिन मंदिर के पट बौद होने से इनलोगों की भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मंदिर के पट खुलने से जो दो वक्त की रोटी मिलती है वह सही तरीकें से मिल सके नही तो इनलोगों का दयनीय दिनप्रतिदिन वत से वतर हो सखे है।।
फोटो संलग्न