मेरठ न्यूज: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से डॉक्टर सुधीर जी को किया गया सम्मानित।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
डॉ. सुधीर सिंह एमबीबीएस, डीपीडीएम एक लेखक, एक संपादक, एक लेखन के रूप में 245 + संकलन पुस्तकें एक सह-लेखक के रूप में लिखीं हैं। मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, महाराष्ट्र बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दो बार, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स थ्री टाइम्स, वर्ल्डवाइड टॉप बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, अमेजिंग बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स यूके होल्डर, 10 बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स हासिल किए गए भागीदारी प्रमाण पत्र, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भागीदारी प्रमाण पत्र तीन बार हासिल किये हैं, अतिरिक्त चिकित्सक सलाहकार ITMUT ब्राजील, GTL कंट्री डायरेक्टर, 1000+ मल्टीपल नेशनल एंड इंटरनेशनल अवार्ड विजेता, 5000 + प्रमाण पत्र अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी, सम्मेलन, वेबिनोर इत्यादि के द्वारा प्राप्त कर चुके हैं। मानद डॉक्टरेट, मानद प्रोफेसर, यूवाईजी देश निदेशक, यूवाईजी देश सलाहकार-भारत, जीडीवाईएलआई वैश्विक सचिव और जीडीवाईएलआई भारत अध्यक्ष, डब्ल्यूसीए क्षेत्रीय देश निदेशक, श्रद्धा ट्रस्ट के अध्यक्ष, कार्यकारी विरचुओसो वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स के निदेशक, गोल एक्विविजिशन संस्थान के निदेशक, केजीएन ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन के सीईओ / निदेशक, सहायक सचिव जनरल सार्क मॉडल संयुक्त राष्ट्र, श्रीलंका, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड – दुनिया में सबसे मोटी किताब एक प्रायोजन समिति के सदस्य, भारत के सबसे प्रतिष्ठित ऑनर पिलर पुरस्कार 2021 एक जूरी सदस्य । एक संपादक किताब द ऑरेटर बुक्स इन प्राइड ऑफ इंडिया, हार्टबीट्स ऑफ इमोशन्स, शाश्वत सृजन, लाइफ इज लाइक ए फिश, 21 डेज लाइफ ऑफ सक्सेज , शिक्षा में कोविद -19 के प्रभाव और शिक्षा में आधुनिक अनुसंधान, आदि और विश्व में आने वाली गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक पुस्तक में एक सह-संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं है। डा.सिंह ने अभी एक ऐसा अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है,जो अभी तक विश्व के किसी भी व्यक्ति के नाम नहीं दर्ज है।उन्होंने A से Z तक शुरू होने वाले अल्फाबेट से संबंधित स्कूल,कॉलेज, यूनिवर्सिटी, संस्थाओं के द्वारा देश विदेश से ऑनरेरी सर्टिफिकेट, ऑनरेरी डॉक्टरेट,ऑनरेरी प्रोफेसर,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र, क्विज, कॉन्फ्रेंस, वेबिनार,इत्यादि से संबंधित प्रमाण पत्र हासिल कर चुके हैं।इस रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन ने दर्ज किया है।डा.सिंह ही नहीं अपितु ये पूरे भारत के लिए गर्व की बात है,जिन्होंने अपनी काबिलियत के साथ ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करके पूरे भारत का नाम रोशन किया है।