जनपद लखनऊ कोविड-19 टीकाकरण पर विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने जीते कई पुरस्कार

दिनांक 24 जुलाई।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं टीकाकरण के प्रति लोगों में हिचकिचाहट को दूर करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 03 दिवसीय प्रचार अभियान के क्रम में आज ग्राम लालपुर, बिसवां में एक संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह की भ्रांति से लोगों को जागरुक करने के लिए ग्रामीण युवाओं से अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही पूरे समाजे के लिए घातक हो सकती है।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर उन्हें प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, मुन्ना जादूगर, अशोक श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(जय सिंह-आईआईएस)
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी
लखनऊ
9450437630