धौलपुर समाचार । बाड़ी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा व ARI मांगीलाल गर्ग के नेतृत्व मे टीम गठित कर महाराज बाग, अंबेडकर सर्किल, भारद्वाज मार्केट,पुराना बाजार, से 25 kg पाँलिथीन जप्त की गई व साथ ही 500 रूपए का जुर्माना भी किया गया।

सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा ने दुकानदारों से समझाइश की कि पलास्टिक,पाँलिथीन के उपयोग तथा उपभोग पर राज्य सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है।

पाँलिथीन का उपयोग न करे यदि भविष्य मे पाँलिथीन का उपयोग, उपभोग करते हुए पाए जाने पर चालान व जप्ती की कार्यवाही की जावेगी टीम में सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा ARI मांगीलाल गर्ग, तपेश विधूड़ी, शिवशंकर पचौरी, जोगेंद्र सिंह मीणा, भगवान सिंह, मुकेश वर्मा, गोविंद यादव, अंकित कुमार, रामकुमार कोली, सहित जमादार टीटू, राजेंद्र, पप्पू,राजू, सहाब सिंह, नरेश स्वच्छक आदि मौजूद थे।