Agra News : थाना बसई अरेला के ग्राम गजोरा में अश्लील फब्तियाँ और नाबालिक लडकी के साथ मारपीट की घटना के संदर्भ में आज ग्रामीण पूर्वी एसपी ने थानाध्यक्ष बसई को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के दिए आदेश

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद । मामला आगरा जिले के थाना बसई अरेला के ग्राम गजोरा का है वहाँ की रहने वाली त्रिवेणी पत्नी रामनिवास निवासी -ग्राम गजोरा थाना बसई अरेला के साथ आये दिन गाँव के ही राजवीर सिंह पुत्र राम सिंह आये दिन अश्लील फब्तियाँ कसता रहता था जिसकी त्रिवेणी ने कई बार शिकायत भी की लेकिन राजवीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया त्रिवेणी के पति राम निवास दिल्ली में रहते हैं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका कमाते हैं वे अभी भी दिल्ली में ही है इसका फायदा उठा कर राजवीर ने अपने सहयोगी ज्ञान सिंह के साथ मिल कर योजना बध्द तरीके से दिनाँक 6/6/2020 को शाम 7.30 बजे अपने खेत
पर भैंसों का गोबर खाद के लिये डालने जा रही त्रिवेणी को रास्ते मे पड़ने वाले अपने घर मे खींच लिया और राजवीर व ज्ञान सिंह ने जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया चीख पुकार सुनकर सभी आस पास के लोग दौड़े यह देख उन्होंने त्रिवेणी को छोड़ दिया जैसे छूट कर त्रिवेणी अपने घर में आ गई पीछे ही भयभीत करने के लिये उपरोक्त राजवीर ,ज्ञान सिंह ,रवि पुत्र रामरूप व प्रवीन पुत्र राजवीर त्रिवेणी के घर मे ही घुस आये और गन्दी गन्दी माँ बहिन की गालियाँ देते हुये घर मे पटक कर मारने लगे मारने लगे बचाने त्रिवेणी की नाबालिग पुत्री कंचन आई तो उसे भी सभी ने ज़मीन पर पटक लिया और लात घूंसों से मारने लगे वही रवि ने कंचन के सिर के बाल जड़ से उखाड़ लिए तो प्रवीन ने उसे पेट मे लात मारकर
गम्भीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने त्रिवेणी की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन न त्रिवेणी और न ही नाबालिग घायल कंचन का कोई डॉक्टरी परीक्षण कराया बल्कि पकड़े गये आरोपियों को शान्ति भंग की धाराओं में चालान कर दिया पीड़ित त्रिवेणी ने बताया वो न्याय के लिये आगरा पुलिस कप्तान साहब से गुहार लगायेंगे देखते हैं त्रिवेणी को न्याय मिलता है या दुत्कार ।