मेरठ न्यूज़: पांडव नगर में covid-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया

संवाददाता : रेनू
सरकार के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत को कोरोना से देशवासियों के बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। बहुत अधिक संख्या में लोग टीकाकरण करवा रहे है। ताकि वह सुरक्षित रह सके व अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके। मेरठ जिले में थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आज 21 जून को वार्ड 46 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर द्वारा 45 प्लस के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण कैंप जे ब्लॉक पांडव नगर में अग्रवाल किराना स्टोर तिकोना पार्क के पास लगाया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया।
45- 60 कि उम्र के बुजुर्गों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह दस से शाम पांच तक टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद कुछ समय तक सभी को निगरानी में रखा गया ।इस दौरान किसी भी बुजुर्ग को कोई परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण के समय दो गज की दूरी बनाई गई, मासक अनिवार्य, दसताने व सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखा गया। कैंप में मुख्य रूप से जेपी यादव वैद्य जी पूनम गुप्ता जी बसंत जोशी जी टी एन सिंह जी बॉन्ड भाई आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। कोरोना का टीकाकरण बेहद आवश्यक है। संक्रमण की लहर को रोकने में एहतियात बरतने के साथ टीका ही सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में हमारी मदद करती है, यह तथ्यात्मक है। इसकी अनदेखी उचित नहीं। टीके से घबराएं नहीं, इसे जरूर लगवाएं। यस सदेंश भी दिया।