Covid-19 Update : भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख के ऊपर पहुंचा

सुनील पांडेय : कार्यकारी संपादक
एक अरब 30 करोड़ वाले देश भारत में कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के ऊपर पहुंच गई है । w.w.w.covid19india.org की वेबसाइट के अनुसार भारत में करोना संक्रमण से संक्रमितों की संख्या का कुल आंकड़ा क्रमवार इस प्रकार है -कन्फर्म केस 1,01283, एक्टिव केस 58 ,886 ,रिकवर केस 39, 234 एवं डेथ केस 3,157 है । इसी वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश का आंकड़ा इस प्रकार है -कन्फर्म केस 4,605, एक्टिव केस 1,704 ,रिकवर केस 2,783और डेथ केस 118 है । मेरी राय में यह आंकड़ा अत्यंत चिंताजनक आंकड़ा है। भारत सरकार को इस आंकड़े पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है, जिसके आसार हमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं । भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में एम्स जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान ने मई-जून में आंकड़े में और अधिक बढ़ोतरी होने की बात कही है। डब्ल्यूएचओ ने भी एम्स की बात का समर्थन किया है उसका भी अनुमान है कि भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ोतरी आएगी। बीते दिन यानी सोमवार को एक दिन में 4 हजार 7 सौ से ज्यादा नए केस सामने आए। अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर गई है। इस संक्रमण पर यदि वैश्विक स्तर पर बात करें तो डब्ल्यूएचओ के अनुसार सोमवार तक इस संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या 45 लाख 25 हजार 497 थी। वैश्विक संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का यदि एक लाख पर आंकड़ा निकालें तो संक्रमितों की संख्या 60 पर पहुंचती है। सोमवार तक आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से अमेरिका में अभी तक कुल 14 लाख 9 हजार 452 मांमले ,रूस में 2 लाख 90 हजार 678 मांमले ,स्पेन में 2 लाख 78 हजार 188 मामले ,ब्राजील में 2 लाख 45 हजार 595 मामले तथा इटली में 2 लाख 25 हजार 886 मामले सामने आए हैं। भारत सहित दुनिया में कोरोना संक्रमण की संख्या दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है या बड़ी चिंता का विषय है। अभी तक इस वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए कोई वैक्सीन या दवा भी नहीं विकसित हो पाई है।वैक्सीन का ट्रायल भारत सहित विश्व के अन्य देश कर रहे हैं लेकिन इनको बाजार में आने में अभी कई महीनों लग जाएंगे। इतना ही नहीं भारत सहित विश्व के अन्य देश जो इस संक्रमण का अब तक शिकार हुए हैं वह वह अपने यहां लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं, जिससे संक्रमण को और अधिक फैलने की आशंका बलवती हो रही है। इसका जीवंत उदाहरण भारत में देखा जा सकता है । अभी हाल ही में भारत सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है और कहा है अब हम सबको करोना संक्रमण के साथ एतिहात बरतते हुए अपना जीवन शुरू करना होगा।