इटावा सदर क्षेत्र में कोरोना(कोविड़ 19) पॉजिटिव संख्या में हुआ इजाफा

आशीष कुमार इटावा । सदर क्षेत्र में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, आये । जिस में आने वाले मुहालो की सख्या इस प्रकार हैं।5 कबीरगंज, 2 गांधीनगर, 1 आइसोलेशन वार्ड, 1 बढ़पुरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।इस प्रकार अब इटावा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर के 34 हो गई है, जिसमें 16 मामले आज ही आए सामने, इस मामले की जानकारी मुख्यविकास अधिकारी इटावा द्वारा दी गयी है।
★ जसवंतनगर में एक सिपाही भी कोरोना की चपेट में
जसवंतनगर के रुकनपुरा गांव में दीपा और उर्फ विपिन कुमार जोकि अलीगढ़ मैं सिपाही की पोस्ट पर तैनात हैं आज शाम जब वह अपने पैतृक गांव रुकनपुरा में आए और उन्होंने बताया कि लग रहा है मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसी बात पर उनको चेकअप के लिए लाया गया और वो करोना पॉजिटिव पाए गए। फिर उनको क्वॉरेंटाइन करके प्रशासन के द्वारा कानपुर रिफर कर दिया गया न्यूज़ लिखे जाने तक उनकी रिपोर्ट आनी बाकी रह गई है।
आज सुबह ही घर के चार लोगों को कोरनटाइम किया गया है इनकी ब्लड सैंपल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है गांव को सील कर दिया गया है।