Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

ग्रामीणों ने किया सीएससी सेंटर खोले जाने पर विरोध, कहा गाँव की पार्क की जमीन पर नहीं होने देंगे निर्माण

ग्राम की गाँधी पार्क की जमीन पर कराया जा रहा सीएससी सेंटर का निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध

आगरा : कलवारी ग्राम पंचायत का मामला बताया जा रहा है गाँव के लोगो का कहना है की गाँव के प्रधान हुकुम सिंह और सचिव सुभाष कुमार झा द्वारा गाँव के पार्क की जमीन पर बिना ग्राम के लोगो की सहमति से सीएससी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका गाँव के लोगो ने विरोध प्रकट किया है।

*कलवारी के वार्ड सदस्यो ने लगाया प्रधान पर आरोप, बिना अनुमति से गाँव की जमीन पर बनाया जा रहा सीएससी सेंटर* वही एक ओर जानकारी मे पता चला की ग्राम पंचायत के कई वार्ड सदस्यो ने भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सलीम खान अब्बास से मुलाक़ात कर इस मामले का पूरा प्रकरण उनको बताया ओर वार्ड सदस्यो ने उनसे मांग की गाँधी चबूतरा पर सीएससी सेंटर नहीं बनाया जाये ये जमीन ग्राम पंचायत मे पार्क मे आती है, अभी हाल फिलाल कई सालो से यहाँ स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते है, इस कूड़े को उठवाने की बजाये प्रधान यहाँ बिना वार्ड सदस्यो और ग्रामीणों की अनुमति से सीएससी सेंटर के निर्माण के लिये लगा हुआ है हमारी यहाँ मांग है की यहाँ पार्क का निर्माण कार्य कराया जाये, अगर यहाँ सीएससी सेंटर बनता है तो यहाँ के कम्प्यूटर संचालको को अपने व्यापार पर हानि का सामना करना पड़ेगा ओर सेंटर बनाने से गाँव के लोगो की गाँधी पार्क की जमीन सरकारी हाथो मे चली जाएगी, ओर सीएससी संचालक गाँव मे कमिसन खोरी भी करेंगे। मौके पर गाँव के वार्ड 10 से राजकुमार, वार्ड वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड 13 से रमजानी खां, और क्षेत्र वार्ड सदस्य आशिफ अब्बास, कमलेश, पूर्व वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य राजू सिंह, व स्थानीय निवासी कैलाशी चन्द्र, मांगे लाल, वीरेंद्र सिँह, ओमवीर चाहर, सतीश चाहर, प्रताप सिंह, महेश शर्मा, सत्यभान धाकड़, आदि कई स्थानीय महिलाये और लोग मौजूद रहे

ग्रामीणों का कहना है की ये जमीन ग्राम पंचायत की गाँधी चबूतरा नाम से जानी जाती है अभी यहाँ के स्थानीय लोग अपने घरों का कूड़ा कचरा फेक जाते है, यहाँ की सफाई कराने की बजाय प्रधान यहाँ सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है, ये जमीन कई दशकों से गाँव मे पार्क के लिये प्रस्तावित हुई है।

इस जमीन पर महात्मा गाँधी जी की प्राथीमा का निर्माण होना है और पार्क भी बनना है जिसको लेकर कई पूर्व प्रधानों को कहा था मगर किसी कारणों से पार्क का निर्माण नहीं हो पाया था, अब वर्तमान के प्रधान इस जमीन पर गाँधी पार्क बनवाने की बजाय सीएससी सेंटर बनाना चाहते है जिसका सभी गाँव के सभी लोग विरोध करते है और ना बनाने देंगे, लोगो की मांग है की।

ग्राम की गाँधी पार्क की जमीन पर कराया जा रहा सीएससी सेंटर का निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध

इस जमीन पर पार्क बने और गाँधी जी की मूर्ति, पेड़ पौधे व बच्चों के खेलने के किये झूले लगाये जाये ताकि बच्चों को खेलने और बड़े बुजुर्गो को बैठने की व्यवस्था मिल सके, अब गाँधी पार्क के निर्माण के लिये जल्द सभी वरिष्ठजन, समाजसेवी, वार्ड सदस्य सीडीओ अधिकारी और एसडीएम साहब से मिलेंगे।

कलवारी के वार्ड सदस्यो ने लगाया प्रधान पर आरोप, बिना अनुमति से गाँव की जमीन पर बनाया जा रहा सीएससी सेंटर

वही एक ओर जानकारी मे पता चला की ग्राम पंचायत के कई वार्ड सदस्यो ने भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सलीम खान अब्बास से मुलाक़ात कर इस मामले का पूरा प्रकरण उनको बताया ओर वार्ड सदस्यो ने उनसे मांग की गाँधी चबूतरा पर सीएससी सेंटर नहीं बनाया जाये ये जमीन ग्राम पंचायत मे पार्क मे आती है, अभी हाल फिलाल कई सालो से यहाँ स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते है, इस कूड़े को उठवाने की बजाये प्रधान यहाँ बिना वार्ड सदस्यो और ग्रामीणों की अनुमति से सीएससी सेंटर के निर्माण के लिये लगा हुआ है ।

हमारी यहाँ मांग है की यहाँ पार्क का निर्माण कार्य कराया जाये, अगर यहाँ सीएससी सेंटर बनता है तो यहाँ के कम्प्यूटर संचालको को अपने व्यापार पर हानि का सामना करना पड़ेगा ओर सेंटर बनाने से गाँव के लोगो की गाँधी पार्क की जमीन सरकारी हाथो मे चली जाएगी, ओर सीएससी संचालक गाँव मे कमिसन खोरी भी करेंगे।

ग्राम की गाँधी पार्क की जमीन पर कराया जा रहा सीएससी सेंटर का निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध

मौके पर गाँव के वार्ड 10 से राजकुमार, वार्ड वार्ड 12 से दुर्गेश अटल, वार्ड 13 से रमजानी खां, और क्षेत्र वार्ड सदस्य आशिफ अब्बास, कमलेश, पूर्व वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य राजू सिंह, व स्थानीय निवासी कैलाशी चन्द्र, मांगे लाल, वीरेंद्र सिँह, ओमवीर चाहर, सतीश चाहर, प्रताप सिंह, महेश शर्मा, सत्यभान धाकड़, आदि कई स्थानीय महिलाये और लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स