आजमगढ़ किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने देश एवं प्रदेश की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : बुढ़नपुर के गजेंद्र पट्टी भदौरा से कांग्रेसियों ने किसानों के समर्थन में देश व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पदयात्रा रैली निकाली रैली की अध्यक्षता जिला महासचिव व अतरौलिया विधानसभा प्रभारी रविकांत त्रिपाठी ने की पदयात्रा गजेंद्र पट्टी भेदौरा होते हुए मदिया पार स्थित शहीद स्मारक भगवती सिंह नामक पार्क में गोष्ठी में तब्दील हुई कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की देश में जंगल कानून व्याप्त हैै।
सरकार किसान विरोधी है ।हम कांग्रेस नेता किसानों के हक की लड़ाई संसद से लेकर सदन तक लड़ेंगे काग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सरकार व्यापारियों की सरकार है इस सरकार में बेलगाम महंगाई ने गरीब जनता के भी मुंह से निवाला छीनने का काम किया है यह सरकार गरीबों को लाचार और बेबस बनाना चाहती है ।अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव विधानसभा प्रभारी रविकांत त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के इरादे साफ नहीं है वह किसानों के हित के बारे में नहीं सोच रही है वह पूजी पतियों के हाथ की कठपुतली किसानों को बनाना चाह रही है ।
जब तक सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेगी तब तक हम कांग्रेसी चुप नहीं बैठेंगे इस मौके पर दिनेश त्रिपाठी मनोज कुमार सिंह वीरेन्द्र तिवारी सुरेंद्र सिंह यदुनाथ सिंह शैलेंद्र सिंह सत्येंद्र उपाध्याय भास्कर उपाध्याय आशुतोष उपाध्याय भजूराम यादव राजेंद्र सिंह सुनील सैनी परवेज सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।